नयी दिल्ली, (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मई, जून और जुलाई के दौरान कोविशील्ड टीके की 11 करोड़ खुराक प्राप्त करने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को 28 अप्रैल को 1732.50 करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत अग्रिम राशि जारी की गई। इसने कहा कि टीडीएस कटने के बाद यह राशि 1699.50 करोड़ रुपये हुई जो एसआईआई को 28 अप्रैल को ही मिल गई। मंत्रालय ने कहा कि आज तक के आंकड़ों के अनुसार, कोविशील्ड टीके की 10 करोड़ खुराकों के लिए पिछले आॅर्डर के क्रम में 8.744 करोड़ खुराक तीन मई तक प्राप्त हो चुकी हैं। इसने मीडिया में आईं उन खबरों को ‘‘गलत और आधारहीन’’ करार दिया जिनमें आरोप लगाया गया है कि केंद्र ने कोविड रोधी टीकों के लिए कोई नया आॅर्डर नहीं दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मई, जून और जुलाई के दौरान कोवैक्सीन टीके की पांच करोड़ खुराकों के लिए भारत बायोटेक इंडिया लिमिटेड को 28 अप्रैल को 787.50करोड़ रुपये (टीडीएस कटने के बाद 772.50 करोड़ रुपये) की 100 प्रतिशत अग्रिम राशि जारी की गई तथा टीका विनिमार्ता कंपनी को यह उसी दिन प्राप्त हो गई। इसने कहा कि आज तक के आंकड़ों के अनुसार, कोवैक्सीन टीके की दो करोड़ खुराकों के पिछले आॅर्डर के क्रम में तीन मई तक 0.8813 खुराक प्राप्त हो चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसलिए, यह कहना सही नहीं है कि भारत सरकार ने कोई नया आर्डर नहीं दिया है।’’ इसने कहा कि दो मई तक के आंकड़ों के अनुसार केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 16.54 करोड़ खुराक और नि:शुल्क प्रदान की हैं तथा उनके पास अब भी 78 लाख से अधिक खुराक मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में 56लाख से अधिक खुराक और मिलेंगी।’’ इसने कहा कि त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति और उदार मूल्य नीति के तहत भारत सरकार हर महीने 50 प्रतिशत टीके खरीदना और पहले की तरह इन्हें राज्य सरकारों को पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराना जारी रखेगी।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन