नई दिल्ली, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर से विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। खबर यह भी है कि 6 मई को बाकी नेताओं की शपथ होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर शपथ समारोह को बिल्कुल साधारण रखा जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली भाजपा 77 सीटों पर विजयी रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाली आईएसएफ को एक सीट मिली है तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में सफल रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण