BIG BREAKING: सारण के सोनपुर व बनियापुर में मिले दो कोराेना पॉजिटिव,ग्रमीणों व प्रशासनिक महकमाे में हरकंप
छपरा(सारण)- जिले में इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सारण जिले के सोनपुर व बनियापुर प्रखण्ड के में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला प्रकाश मे आया है। इससे ग्रमीणों व प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद सोनपुर व बनियापुर प्रखण्ड के आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। प्रशासन की ओर से एहतियात बरता जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि को लेकर सूचना जारी नहीं किया गया है। बनियापुर से मिली जानकारी के अनुसार बनियापुर प्रखण्ड के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी पंचायत के नजीबा गाव में एक 35 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में तहलका मच गया है। महिला एक वर्ष से कैंसर की ईलाज आईजीएमएस पटना में करा रही थी। वह दो सप्ताह अस्पताल में ही थी। हालात में सुधार होने के बाद परिजन उसे बाइक से बीते 28 अप्रैल को घर लाये थे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय ने बताया कि वह फिलवक्त घर पर आई है। इसी बीच पॉजिटिव रिजल्ट की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया गया। सूचना के बाद पुलिस गाव की सभी मुख्य व लिंक सड़को को सील कर दिया है। मुख्य सड़क से गुजड़ने वालो से सघन पूछताछ की जा रही हैं। वहीं आसपास के लोग संक्रमण से बचने के लिए यत्र तत्र भाग रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में ही संक्रमित हुई है। चुकी इन दिनों उसका ज्यादा समय अस्पताल में ही गुजरा है। बतादे की अब तक 8 मामले सामने आये है जिनमें छह की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। इनमें इसुआपुर, अमनौर, रिविलगंज, मांझी, में एक- एक तथा छपरा जयप्रकाश इंजीनियरिगं कालेज में चल रहे आपदा राहत क्रेन्द्र में दो मरीज पॉजिटिव पाये गये थें जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए तीन किलामीटर की परिधि में सील कर दिया है। वहीं सात किलोमीटर के दायरे में बफरजोन घोषित किया गया है। गुरूवार को सोनपुर व बनियापुर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सारण में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 8 हो गई है फिलहाल जिला प्रशासन ने सोनपुर व बनियापुर के मरीजों के पुष्टि की सूचना जारी नहीं की है। गुरूवार को सोनपुर व बनियापुर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सारण में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 8 हो गई है फिलहाल जिला प्रशासन ने सोनपुर व बनियापुर के मरीजों के पुष्टि की सूचना जारी नहीं की है। इसको लेकर राष्ट्रनायक न्यूज के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाये हुए है। तब तक पढ़ते रहिए राष्ट्रनायक न्यूज….


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि