इसुआपुर बीडीओं पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस करने को ले दलित युवक ने थाने दिया आवेदन, अब नहीं हुआ एफआईआर
- युवक का आरोप, दलित होने की वजह से इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ नलिमा सहाय द्वारा किया गया शारिरिक व मानशिक रूप प्रताड़ित, युवक ने इसुआपुर थाने में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की लगाई गुहार
इसुआपुर(सारण)। प्रखंड के एक दलित युवक ने शौचालय अनुदान की राशि का जायजा लेने गये प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा अभ्रद व्यवहार एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के ग्राम मुड़वा एराजी निवासी विकाश राम, पिता-बालेश्वर राम का आरोप है कि जब मैं इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में शौचालय प्रोत्साहन राशि के बारे में नलिमा सहाय से बात करने गया, तो उन्होंने मुझे कुर्सी पर बैठाया और पूछा कि नाम बताओ, जब मै अपना नाम विकाश राम एवं पिता का नाम बालेश्वर राम बताया तो बीडीओ साहिबा मुझपर भड़क गई और बोली कि तुम दलित होकर कुर्सी पर कैसे बैठ गए और मुझे कुर्सी पर से उठाकर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, और मुझे चमार-दुसाद करके गाली-गलौज करने लगी, जब इतना से भी बीडीओ साहिबा का मन नहीं भरा तो मैं गले में गमछा लपेटे था उसको बीडीओ साहिबा ने अपने गार्ड द्वारा दोनों तरफ से खिंचवाने लगी जिससे मेरी सांसें ऊपर-नीचे होने लगी। यह घटना होते देख कुछ लोग दौड़े और बीच-बचाव कर मुझे बीडीओ साहिबा के चंगुल से छुड़वाया। बीडीओ नलिमा सहाय द्वारा प्रताड़ित किया गया युवक ने थाने में बीडीओ के खिलाफ लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहाल लगाई। आपको बता दें कि बीडीओ साहिबा द्वारा प्रताड़ित युवक विकाश राम ने इसुआपुर थाने में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। और युवक द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन से हम यही उम्मीद करते हैं कि इस घटना की जाँच की जाए और बीडीओ साहिबा को दोषी पाए जाने पर उचित करवाई की जाय। हालांकि अभी तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किया जा सका है। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी