राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के गांवों मे जहां लोग बिना मास्क घूमने के लिए विवश हैं। सुरक्षा के नाम पर गमछा तथा अन्य संसाधनों से अपने को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं| उनके लिए घर-घर मास्क वितरण की व्यवस्था हो। कोरोना के पीक आवर में लोग बिना मास्क के गांव में घूम रहे हैं। इस बावत कई ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास मास्क नहीं है और पैसा भी नहीं है तो हम कहां से खरीदें। यह कहने पर कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है ,इससे बचने के लिए मास्क जरूरी है। लोगों ने कहा कि हम तो मास्क पहनना चाहते हैं लेकिन उपलब्ध हो तब ना। सरकार से अपेक्षा करते हैं कि उन्हें मास्क दिया जाय। कई गांवो में प्रखंड प्रशासन द्वारा मास्क वितरण की व्यवस्था की शुरू की गई है। लेकिन कुछ गांवो में मास्क वितरण करने वाले कर्मी एक ही जगह बैठकर मास्क वितरण कर कोरम पूरा कर ले रहे हैं। ऐसी घटना देवरिया पंचायत के देवरिया ग्राम में देखने को मिली। जहां वार्ड नंबर 12 तथा 13 के लिए पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्य द्वारा एक ही जगह बैठकर मास्क वितरण किया गया। जबकि कई ग्रामीणों को मास्क नहीं मिला। गांव में पिछले कुछ दिनो मे आधा दर्जन से अधिक लोगो की लगातार हुई मौतो से लोग सहमे हुए हैं। ऐसे मे लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। इस कारण सभी अपेक्षा कर रहे हैं कि उनके घरों तक मास्क पहुंचाया जाए। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से अपील किया है कि उनके घरों तक मास्क वितरण की व्यवस्था हो जिससे वे सुरक्षित रूप से मास्क ले सके और अपने आप को सुरक्षित रख सकें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा