राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। एकमा सीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार कोविड-19 की वैक्सीनेशन सत्रों में फ्रंटलाइन पत्रकार सहित 517 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। मांझी प्रखंड के नचाप गांव निवासी कोरोना योद्धा व फ्रंटलाइन कर्मी के. के. सिंह सेंगर सहित 517 लोगों के वैक्सीनेशन हुए।
इस मौके पर एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के शिक्षक कमल कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक साथी सहित आम नागरिक भी अपनी बारी आने पर खुद कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉकडाउन की गाइडलाइंस का अनुपालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, लैब टेक्निशियन सुनील कुमार, प्रतीक तिवारी, वरीय पत्रकार अमित कुमार सिंह, एएनएम कुम्मो कुमारी, मालती कुमारी, इंदू कुमारी, शांति देवी, कुसुम देवी, पलक प्रतीक आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा