पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है कोरोना से संक्रमितों की संख्या का ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है।मशरक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। एक तरफ कोविड-19 जांच में जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 की अधिक से अधिक जांच व टीकाकरण के लिए प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए तैयारियां की गई है। उसका लगातार पर्यवेक्षण भी हो रहा है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में हुए कोविड-19 जांच में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि गुरुवार को एन्टीजन कीट से जांच की गई। जिसमें 10 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि मशरक तख्त में 2, कवलपुरा गांव में 1,जजौली गांव में 1,सिसई गांव में 1,सेमरी गांव में 2,दुरगौली गांव में 1, पीएचसी में कार्यरत एएनएम 1,घोघिया गांव में 1 पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें तथा घर में सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है। डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।आपकी सुरक्षा ही हमलोगो का ध्येय है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा