नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के ककरहट गांव में तीन घर मे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की सामान की चोरी कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहट गांव निवासी बुआ सिंह के बेटे के शादी के लिए तैयारी चल रही थी इसी बीच चोरो ने नकद सहित लाखों रुपये की गहना की चोरी की वहीं शिक्षक बिनोद सिंह के घर से नकद 25 हजार के साथ साथ सोना के करीब लाखों रुपये की गहना की चोरी हुई वही मुन्ना सिंह के घर से एक सूटकेस की चोरों ने उठा ले गये इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर चोरी हुए तीनो घर के आस पास जांच किया गया ग्रामीणों की माने तो इस गांव में दो दिन से एक पिकप पर सवार कुछ वर्दीधारी लोग आते है जो इधर उधर घूम रहे लोगों को लॉक डाउन का हवाला देकर डांट फटकार करते है ग्रामीणों को इनके पुलिस होने पर संदेह है। सुतिहार गांव में 26 अप्रैल की रात राजस्व कर्मचारी के घर तो 27 अप्रैल के रात इसी गांव के पांच घर मे चोरी हुई तो पुरनाडीह गांव के गुमटी दुकानदार सुरेन्द्र राय के गुमटी से चोरी हो गई इस प्रकार चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है पुलिस चोरी के किसी कांड को उद्भेदन करने में अब तक सफलता अर्जित नही की इससे प्रतीत होता कि पुलिस की सुस्ती चोरों में फुर्ती आय गई है। वही दरियापुर थाना के मटिहान गांव में बुधवार के रात लालू महतो के दरबाजे पर बांधी एक भैंस तो मुन्ना सिंह के दरबाजे से दो भैस की चोरी हो गई आज के बाजार भाव से एक भैंस का दाम करीब 60 से 70 हजार रुपये के आसपास थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा