सरयुपार गांव में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद एकमा पुलिस हुई सजग, एकमा बाजार में पुलिस ने भीड़ लगाने वालों के विरुद्ध अख्तियार किया कड़ा रुख
– दिन भर खुली रहती हैं एकमा की काफी दुकानें
– सरयुपार में दाउदपुर पुलिस व बीएमसी के जवानों ने किया रुट मार्च
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)- सीमावर्ती मांझी प्रखंड के सरयुपार गांव निवासी एक अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव के तीन किमी की परिधि में सड़कों को सील कर दिया गया है। इसका असर गुरुवार को स्थानीय एकमा नगर पंचायत बाजार में भी देखने को मिली। पुलिस व प्रशासन की सख्ती के बावजूद लगभग पचास फीसदी दुकानें खुली रही। लेकिन आम दिनों की तुलना में खरीददारों की संख्या कम देखने कै मिली।
उधर सरयुपार में दाउदपुर थाने की पुलिस व बीएमपी के जवानों ने पहुंच कर रुट मार्च किया। एकमा बाजार में एकमा थाने की पुलिस की सख्ती के बावजूद लॉकडाजन व सोशल डिस्टैंसिंग टूटती नजी आयी। उधर जानकारी पाकर पहुंची पुलिस द्वारा भीड़ लगाने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया। जिससे बाजारों में दुकानदारों व ग्राहकों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
इस बीच कुछ दुकानदारों व लोगों के ऊपर लाठी-डंडे का भी सहारा लेना पड़ा। वहीं कुछ लोगों को पुलिस के जवानों ने कान पकड़ा कर उठक-बैठक कराने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा लोगों से संक्रामक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए हिदायत दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा बताया गया है कि लोगों की लापरवाही व मनमानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सब्जी दुकानदारों को प्रशासन की ओर से ठेले पर ही दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर लगाने के लिए निर्देश है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस की इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र में सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा