राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जाप पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव आज पटना से सिवान जाने के दौरान जब सूत्रों के द्वारा पता चला की सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने आवास पर दर्जनों एम्बुलेंस को अपने यहां रख कर सड़ने को रखें है और वहीं आज कोविड संक्रमण के कारण सारण की जनता एम्बुलेंस के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहीं है। वहीं सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी अपना राजनीति चमकाने पर लगे हुए है। इन सभी तथ्यों को जानने के बाद जाप पार्टी के पप्पु यादव आज सारण सांसद राजीव प्रातप रूडी के अमनौर स्थित उनके आवास के लगभग पास बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में रखें दर्जनों रखें एम्बुलेंस के स्थान का दौरा करने के बाद से ही बिहार के भाजपा पार्टी के राजनीति में मानों भूचाल आ गया हो। वहीं सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने आनन फानन ने अपनी सफाई देते हुए बोले की पप्पू यादव अपने काफिले के साथ अनाधिकृत रूप से अमनौर के सामुदायिक केंद्र परिसर में प्रवेश किये और वहां के चौकीदार और अन्य कर्मियों से भिड़ते हुए कोविड के कारण चालकों की कमी से पंचायतों द्वारा लौटाए गये एम्बुलेंसों जो सुरक्षित रखे गये थे उनको फोटो खिंचवाने के लिए तहस-नहस किया। वहीं नाम नहीं छापने पर सारण संसदीय क्षेत्र के ही एक नेता ने बताया की सारण संसदीय क्षेत्र में राजीव प्रताप रूड़ी द्वारा जितना भी एम्बुलेंस पंचायतों को दिया गया था वो सभी भाजपा समर्थित मुखिया के पंचायत को ही दिया गया था पर वो भी एक साल में ही वापस अपने आवास पर मंगवा लिया गया। जिससे सारण संसदीय क्षेत्र की जनता को काफी दिकातों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सभी एम्बुलेंस उसी आवास में सड़ रही है और जो भी दो चार एम्बुलेंस सड़कों पर नजर आ रही है वो सभी सांसद के बहुत ही करीबी मुखिया के पंचायत के ही चलाये जा रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा