संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राज्यव्यापी लॉक डाउन घोषित होने के बाद भी लोग बेवजह सड़क पर निकलने से गुरेज नहीं कर रहे है। जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन भी सख्त दिख रही है। शुक्रवार को सड़क पर मटरगस्ती करने वाले के विरुद्ध सहाजितपुर पुलिस पूरी एक्शन में दिखी।थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार पूरे दल बल के साथ सड़क पर उतर एक तरह जहाँ लोगों को लॉक डाउन में घर से बाहर निकलने पर समझाते दिखे। वही दूसरी ओर बिना किसी वैध कारण के सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया।बिगत दो दिनों में 37 हजार रुपये से अधिक की जुर्माना वसूलने की बात बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन में बिना किसी ठोस कारण के सड़क पर निकलने वाले लोगों के बिरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।बाजारों पर अवैध रूप से दुकान खोलने वाले एवं भीड़-भाड़ एकत्रित करने वालों को चिन्हित कर कारवाई की जा रही है।इधर बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी भी पुलिस बल के साथ गस्ती में लगे है।ताकि आगामी 15 मई तक जारी लॉक डाउन को सफल बनाया जा सके।बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह और अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने भी प्रखण्डवासियो से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर समय मॉस्क का उपयोग करना आवश्यक है।साथ ही अहर्ता पूरी करने वाले लोगों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कोरोना महामारी से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा