संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक सवार अपराधियों ने दिन- दहाड़े सीएसपी में घुसकर तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई शाहपुर की बताई जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मध्य विद्यालय सोहई शाहपुर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी ब्रांच है।जहाँ शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुँचे।जिसमे से दो बाहर रह गए और दो गेट खोलकर अंदर दाख़िल हो गए।इस बीच पिस्टल निकालकर सीएसपी संचालक सोनु सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को धमकाते हुए कैश काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देने लगे।साथ ही मौके पर मौजूद एक दो ग्राहक को भी धमका कर खामोश कर दिए।जिसके बाद रुपये लेकर आराम से बाहर निकले और अपने साथियों के साथ फरार हो गए।जाते-जाते अपराधियों ने सीएसपी संचालक एवं उनके भाई का मोबाईल भी ले लिये और बाहर से गेट भी बंद कर दिया।हालांकि अपराधियों के जाने के बाद ग्राहकों ने सीएसपी का गेट खोला और उनका पीछा करने का प्रयास किया गया।मगर अपराधी भागने में सफल रहे।बताया जाता है कि सीएसपी संचालक कुछ ही देर पहले जलालपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से रुपये निकालकर लेन-देन के लिये सीएसपी पहुँचे थे।मामले की सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले के अनुसंधान में जुटे है।बताया जाता है कि एक अपराधी का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है,जिसे पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।जिसके आधार पर पुलिस की करवाई चल रही है।समाचार प्रेषण तक मामले की।प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।मालूम हो कि पूर्व में भी अपराधियों द्वारा कई सीएसपी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा