राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना यानी कोविड-19 के संक्रमण से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। कोरोना बीमारी से पीड़ित लोग अपने बचाव व बेहतर इलाज के लिए जदोजहद कर रहे है। जिला प्रशासन एवं सदर अस्पताल प्रशासन भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण एवं अन्य इलाज कर रही है। जिससे लोग इस पर विश्वास कर ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर इलाज के लिए लोग छपरा सदर अस्पताल आते है, ताकि वे विशेषज्ञ चिकित्सों से जांच एवं इलाज कराकर स्वस्थ्य हो सके। लेकिन सदर अस्पताल में लगे सीटी स्कैन सेन्टर के चिकित्सकों ने चौकाने वाले कारनामा किया है। जहां एक मरीज के सिर में चोट लगने पर इलाज के क्रम में चिकित्सक ने सीटी स्कैन करने के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर के चिकित्सकों ने मरीज के सिर का सीटी स्कैन करने के बजाय उसके छाती का ही सीटी स्कैन कर रिपोर्ट दे दिया। जब मरीज ने रिपोर्ट लेकर इलाज कर रहे चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक सीटी स्कैन रिपोर्ट देखकर दंग रह गये। चिकित्सक ने मरीज को बताया कि ये रिपोर्ट सिर के सीटी स्कैन का नहीं बल्कि छाती के सीटी स्कैन का रिपोर्ट है। ये सुनते ही मरीज और उनके परिजन का होश उड़ गया और चिंतित हो गये। चिकित्सक ने मरीज का सार्थक इलाज नहीं कर सके। अब मरीज अपने सिर का बेहतर तरीके से सीटी स्कैन कराने के लिए दर-दर भटक रहा है। ये कोई कहानी नहीं बल्कि सदर अस्पताल कैम्पस स्थित कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर के कारनामा है। जो सरकारी सिस्टम पर कई बड़े सवाल खड़ा कर दिया है। जिसे आम लोगों को समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। जानकारी के अनुसार जिले के नगरा प्रखंड के खैरा निवासी राम आधार सिंह के 25 वर्षिय पुत्र अशोक कुमार सिंह के सिर में चोट लगने से जख्मी हो गये थे। जिनका इलाज नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ. सत्यनारायण ने की। इस क्रम में डॉक्टर ने मरीज का बेहतर इलाज करने के लिए सिर का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। जिस पर मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल कैम्पस में स्थित कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर सीटी स्कैन जांच कराने के लिए गये। जहां सीटी स्कैन कराने के लिए करीब 738 रूपये मरीज से लिया गया। लेकिन कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर के चिकित्सकों ने मरीज के सिर का सीटी स्कैन करने के बजाय छाती का ही सीटी स्कैन कर रिपोर्ट दे दिया। इसके बाद मरीज ने नगरा पीएचसी के चिकित्सक रिपोर्ट देखाया तो वे भी हैरान हो गये। फिर से उन्होंने दूसरे जगह जाकर सीटी स्कैन कराने का सलाह दिया है।
सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए दर-दर भटक रहा मरीज
छपरा सदर अस्पताल परिसर में स्थित कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर के कारनामे का खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ रहा है। सिर का सीटी स्कैन करने के बजाय छाती का स्कैन किये जाने पर मरीज का आर्थिक नुकसान हुआ और मानसिक, शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ रहा है। मरीज अशोक के पिता रामाधार सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने फिर से सीटी स्कैन करने के लिऐ बोले है। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण छपरा में अधिकांश सीटी स्कैन सेंटर बंद हो गये है। जिससे मरीज का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है। और न ही बेहतर तरीके से इलाज हो पा रहा है। जिससे काफी चिंतित है। उन्होंने बताया कि सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए मरीज को लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का भी डर सता रहा है।
क्या कहते है सिविल सर्जन
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। अगर कल्पना सीटी स्कैन सेन्टर में मरीज के साथ ऐसी घटना हुई तो जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा