शंति और सद्भाव के साथ मनायें -जिलाधिकारी
सारण, छपरा 20 फरवरीः जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक श्री हर किषोर राय के द्वारा महाषिवरात्रि पर्व के अवसर पर जारी संयुक्त आदेश में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदााधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि इस पर्व को शान्ति और सद्भाव के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आसूचनातंत्र को मजबूत करें और कहीं से किसी महत्वपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते हीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तुरंत सूचित करें। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवारी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दू धर्मावलम्वियों के द्वारा षिवालयों/मंदिरों में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूर्जा-अर्चना की जाती है। विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाता है तथा झाँकी और शिव बारात निकाली जाती है। इस वर्ष 21 फरवरी को महाषिवरात्रि के दिन शुक्रवार है जिस दिन जुमा की नमाज अदा की जाएगी तथा इस दिन मैट्रिक की परीक्षा भी है। इस स्थिति में विशेष चैकसी बरतते हुए विधि व्यवस्था संधारित की जाय। सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय। यातायात को सुचारू रखने एवं भीड़ के दबाव के स्थानों पर बैरिकेटिंग, ड्रापगेट की व्यवस्था करायी जाय। षिवालयों के पास भीड़ को नियंत्रित करने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जाय।
जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दूरभाष संख्या-06152,242424 पर की गयी है जिसके वरीय प्रभार में श्री अरूण कुमार, अपर समाहर्ता मो0-9473191268 तथा श्री रहमत अली, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय मो0 8544428112 रहेंगे। सभी एसडीओ और एसडीपीओ को उनके अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारित कराने का निदेष दिया गया है।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण