नगरा । प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपट्टी गांव के शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को भव्य जलभरी कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कलश लेकर शामिल हुई.कलश यात्रा महम्मद पट्टी शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर तकिया गंडकी नदी में जलभरी हुई.जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओ की जल भरी कराई गई.ततपश्चात कलश यात्रा जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए के रास्ते वापस मंदिर परिसर पहुंची.साथ ही हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे नाम का जाप शुरू हुआ,इस अवसर पर अनिता देवी,पुजा कुमारी,कुसुम देवी,लाली देवी,पायल कुमारी,आशा देवी,निर्माला देवी प्रभुनाथ सिंह,ओमप्रकाश प्रसाद,अमित कुमार, अमरेन्र्द प्रसाद,झोटी मांझी,बैजनाथ पासवान,बीरेन्द्र साह,पंचायत समिति प्रतिनिधि जगरनाथ राम,मनोज साह,पंकज कुमार,विजय शर्मा,सत्रुहन सिंह,उमेश प्रसाद सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया.


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण