नगरा : खैरा थाना को संचार व्यवस्था से पूर्ण रूप से सुसज्जित करने के लिए गुरुवार के दिन लैंडलाइन मोबाइल नेटवर्क से भी जोर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र का थाना होने के चलते मोबाइल नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण कोई त्वरित सूचना थाना को मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के निदान के लिए अब खैरा थाना में लैंडलाइन का रिसीवर फोन लगा दिया गया। ताकि कोई भी सूचना किसी भी व्यक्ति के द्वारा जल्द से पहुंचाई जा सके। खैरा थाना के लैंडलाइन नंबर 9470719169 है।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण