- दुकानदार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। बिहार सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को अक्षरशः पालन कराने के लिए पूरी प्रशासनिक तंत्र मुस्तैदी के साथ अपनी कार्य में लगी हुई है। लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी तरह की दुकाने नहीं खुलेंगी एवं सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बिहार में कोरोना से बढ़ते हालात और आपदा जैसी स्थिति के बीच भी बिचौलियों एवं प्रशासनिक बेखौफ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान एवं व्यवसाय को खोलकर संचालित करने वाली जिले से कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है, जो काफी ही शर्मसार करने वाली है। इसी बीच थाना क्षेत्र के तरैया बाजार दो दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान खोलकर कर ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने की सूचना मिलते ही तरैया थाने में पदस्थापित पु.स.अ.नि. हरेंद्र पासवान दलबल के साथ उक्त दूकानों पर छापेमारी किये तो दुकान का शटर बंद कर दुकानदार द्वारा ग्राहकों को अंदर बैठकर उनसे सामान की बिक्री की जा रही थी। शटर खोलते ही महिला ग्राहक दुकान से बाहर निकलने लगें। जिसके बाद दुकान को सील करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पु.स.अ.नि. हरेंद्र पासवान द्वारा तरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। जिसमें कहा गया हैं कि सूचना मिली कि तरैया बाजार स्थित संकट मोचन वस्त्रालय तथा प्रिंस श्रृंगार एवं जेनरल स्टोर के दुकानदारों द्वारा बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के के आलोक में जारी दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा हैं तथा अपने अपने दुकानों को खोलते हुए दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। इससे कोरोना महामारी के प्रसार का खतरा काफी बढ़ गया है और इनके द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है। सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी किया तो संकट मोचन वस्त्रालय के दुकानदार सोनू कुमार गुप्ता एवं प्रिंस श्रृंगार एवं जेनरल स्टोर के दुकानदार अभय कुमार अपने दुकान पर सामानों की बिक्री करते हुए पाए गए। जिसके बाद उक्त दोनों दुकान को सील करते हुए दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों पर बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में कई दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों दुकान का संचालित कर रहे हैं। जिससे लोगों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने की खतरा बढ़ गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि फिलहाल लॉकडाउन की अवधि तक बेवजह घर से बाहर ना निकले तथा घर पर रह कर लॉकडाउन का पालन कराते हुए कोरोना महामारी को मात देने में सहयोग करें। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को शनिवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा