अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने आम लोगों से अपील की कि अपना क्रम आने पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें। यह सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लेने के लिए सभी सम्बंधित पंजीकरण कराएं तथा जहाँ वैक्सीनेशन के लिए उन्हे निर्देशित किया जाता है वहां जाकर वैक्सीन जरुर लें। यह इस भीषण महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि सभी घरों में रहें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। घर पर भी पूरे मास्क जिससे नाक और मुंह पूरी तरह पैक हो जाय का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा साबुन से हाथ धोते रहें या हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। यही कोरोना से बचने का मुख्य सुरक्षा उपाय है। हम बचेंगे तो हमारा परिवार समाज तथा देश बचेगा। देश को बचाने के लिए हमे सरकार के गाईडलाईन का पालन करना, अपने को सुरक्षित रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दोषारोपण करने मे माहिर हैं, उन्हे छपास की बीमारी है। ऐसे लोग भला करने वाले नहीं हैं। उन्होंने गांव के लोगो के बीच भी जागरुकता फैलाने के लिए युवाओ से अपील की। शादी विवाह को स्म्भव होतो टालने का आग्रह किया। यदि सम्भव नहीं हैतो पचास की उपस्थिति का गाईड लाईन का पालन जरुर सभी करे। उन्होंने बताया कि जिले मे जांच सामग्री, वैक्सीन तथा आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आज पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन हर पी एचसी व अस्पताल में उपलब्ध है। इस सम्बन्ध मे प्रत्येक दिन सिविल सर्जन से उनकी बात होती है। उन्होने चिकित्सको की कमी को शीघ्र पूरा करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से 44वर्ष वाले वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। यह एक सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सबको जागरक होना तथा जीवन मे सुरक्षा नियमो का पालन करना पड़ेगा। मौके पर डॉ टी सी प्रसाद,युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल निलेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर भरत भूषण जीएनएम नीतू कुमारी, जीएनएम नीतू कुमारी द्वितीय, निर्मला कुमारी, चंचला कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव