अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। असीम शौर्य व पराक्रम के प्रतीक थे शूरवीर महाराणा प्रताप, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को उनकी जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए अपने जलालपुर स्थित आवास पर कही। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज के युवाओं को ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अमर बलिदानी महाराणा प्रताप ने 500 कोल भीलों की सेना लेकर हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की 80000 की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। इसमें अकबर की सेना के 17000 सैनिक भी मारे गए थे। महाराणा प्रताप ने सूखी घास की रोटी खाई पर मुगलों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की। मौके पर बोलते हुए युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल ने कहा कि भारत के गौरव पताका फहराने वाले संस्कृति व आत्म सम्मान के रक्षक महाराणा प्रताप की जयंती पर शत शत नमन है। वे मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक थे। मौके पर पंकज सिंह व नीलेश सिंह भी थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव