मजदूर दिवस पर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया एक दिवसीय अनशन, सभ मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का किया मांग
मजदूर दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अमनौर अंचल परिषद के अंचल सचिव अवधेश कुमार राय के नेतृत्व में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा। जिसमें कम्युनिस्ट नेताओं ने सरकार से मांग किया कि जो लोग भी बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उनको यथाशीघ्र अपने घर पहुंचाने की जिम्मेवारी सरकार ले एवं कोटा में फंसे हुए छात्रों को भी अविलंब उनके घर पहुंचाने की जिम्मेवारी सरकार सुनिश्चित करें। कहा कि करोना लॉकडाउन देश के मजदूरों की इतनी बुरी हालत है कि वे अपने बाल बच्चों की भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसें में सरकार उन्हें उनके खाते में कम से कम तत्काल दस हजार रूपये भेजें। ताकि उनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके। साथ हीं मौसम के बेरूखी के कारण हुए बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की बुरी हालत हो गई है और तैयार फसल बर्बाद हो चुका है,जिसके चलते उनके परिवार की हालत बहुत खराब हो चुकी है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि सरकार उन किसानों को 12 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का काम करें। सरकार से भी मांग की जा रही है कि फरवरी से लेकर जून माह तक के सभी स्कूलों में छात्रों का भी माफ किया जाए और आम लोगों का बिजली बिल भी माफ किया जाए। इस महामारी में सरकार यह भी सुनिश्चित करें कि जितने भी मजदूर यहां हैं उनको मनरेगा के तहत काम देने का व्यवस्था हो ताकि वह यहां आकर अपने बाल बच्चों की परवरिश उचित ढंग से कर सकें। साथ ही मजदूर दिवस के अवसर पर भाकपा अंचल सचिव अवधेश कुमार नया कहा कि मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा उनके साथ है। अनशन का कार्यक्रम शाम तीन बजे तक चला। इस बाद मुखिया राकेश कुमार गुप्ता ने सभी को मिठाई एवं पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर पशुपति सिंह, संतोष कुमार सिंह, महेश महतो, सरपंच रामप्रवेश ठाकुर, रामजी सिंह, कुतुबुद्दीन, कृष्णा साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा