डेरनी थानाध्यक्ष जरूरतमंदों के बीच हुआ खाद्यान्न का वितरण
दरियापुर(सारण)।अखण्ड ज्योति आंख अस्पताल मस्तिचक व डेरनी थानाध्यक्ष के सहयोग से सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। जिससे कई लाचार व बेसहारा परिवारों को एक सहारा मिल गया। इस मौके पर अस्पताल के प्रतिनिधि अमित कुमार व डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आटा व आलू समेत कई अन्य सामग्री वितरित की गई। विदित हो कि थानाध्यक्ष के द्वारा पूर्व में भी लगभह दो हजार परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर मानवता की एक मिशाल कायम की जा चुकी है। इस मौके पर उनके द्वारा सभी ग्रामीणों से घरों में ही रहने, समाजिक दूरी बनाए रखना व दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगो के सम्बंध में बीडीओ व थानाध्यक्ष को सूचित करना आवश्यक समझे। घर आने वाले भी जांच दल के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करने को अपील की गयी।ऐसा नही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा