लॉकडाउन: राशन कार्ड नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहा खाद्यान
बनियापुर(सारण)। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अबतक दर्जनों उपभोगताओं को राशन कार्ड नही मिलने से खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल पा रहा है। त्रिलोकी सिंह, अमित कुमार, अजय राय, फिरोज अंसारी सहित दर्जनों लोगो का कहना है की कई बार प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड के लिये आवेदन जमा कराये गये, मगर अबतक राशन कार्ड मुहैया नहीं कराई गई। कार्ड से वंचित लोगो का कहना है की समाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर लाभुकों का चयन कर राशन कार्ड का वितरण किया गया है। ऐसे में जनगणना कर्मियो द्वारा सही ढ़ंग से गणना नहीं किये जाने से दर्जनों परिवारो का नाम सूचि में दर्ज नहीं हो सका। जिसके कारण राशन कार्ड नही मिल सका। राशन कार्ड से वंचित उपभोक्ताओं का कहना है कि फिलवक्त लॉक डाउन जैसी स्थिति में कामकाज बंद हो गया है। ऐसे में राशन मिलने से काफी सहूलियत होती। मगर रासन कार्ड के अभाव में राशन का लाभ नही मिल पा रहा है। मालूम हो की खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सस्ते दर पर लाभुक को राशन उपलब्ध कराये जा रहे है, जिसमे परिवार के प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह पांच किलोग्राम की दर से राशन देने का प्रवधान है। साथ ही लॉक डाउन की अवधि में तीन महीने तक अतिरिक्त रासन की भी व्यवस्था की गई है। इस बीच विभागिये स्तर पर पूर्व में जमा किये गए आवेदनों की स्क्रूटनी कराने और जीविका के माध्यम से राशन कार्ड के लिये नए आवेदन जमा कराये जाने से राशन कार्ड से वंचित उपभोक्ताओं में उम्मीद जगी है की इस बार उन्हें भी कार्ड मिल जाएगी। अब देखने वाली बात है कि कितने जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिल पाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा