वजीरगंज (गया)। वजीरगंज प्रखंड के तरवां पंचायत के मुखिया यासमीन खातून एवं मुखिया प्रतिनिधि मो परवेज ने कोरोना महामारी से बचने और सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन करने का लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में अपने घर में रहकर ही ईद का त्योहार मनाएं। अगर आप की मृत्यु होती है तो सरकार के लिए आप एक आंकड़ा बन कर रह जाते है।लेकिन इसका खामियाजा आपके आश्रितों को भुगतना पड़ सकता है।इसलिए आप घर मे रहें सुरक्षित रहें।यह महीना मुसलमानों का पाक महीना रमजान मुबारक चल रहा है। बाद ईद आने वाली है। जिसमे हमलोग मुसलमान भाई-बहन खुशियां मनाते हैं और नया कपड़ा पहनते हैं। इसके लिए तरवां पंचायत के मुखिया यासमीन खातून एवं मुखिया प्रतिनिधि मो परवेज ने बताया कि क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाई बहनों से अपील है कि ईद में सामूहिक नमाज अदा करने से परहेज करें एवं सामाजिक दूरी बनाकर ईद का त्योहार मनाएं। क्योंकि आज हमारे देश में कोरोना वैश्विक महामारी से लोग त्रस्त र है। स्वस्थ व्यक्ति भी इस संक्रमण का शिकार बन रहे हैं। इसलिए इस बार ईद पर्व को आप सादे समारोह में मनाएं। जो पैसे आप नए कपड़े बनाने में खर्च कर रहे हैं। उसी पैसे को आप दैनिक मजदूर,बेसहारा लोगो की मदद करने में खर्च करें वही हमारी और आपकी असली ईद और इबादत है। आप भी देश से महामारी खत्म होने की अल्लाह से दुआ करें। और घर मे सुरक्षित रहें, मास्क का प्रयोग करें।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में बसती है अलौकिक शक्ति, यहां भक्तों की पूरी होती है मनोकामना