राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत दो सप्ताह अंदर भाभी पत्नी और फिर पति समेत चार लोगों की असामयिक मौत से धनी छपरा गांव में दहशत व शोक का माहौल है। वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों तथा एक अन्य महिला की हुई मौत से धनी छपरा गांव के लोग सहमें हुए हैं। बता दें कि चौदह दिनों पूर्व धनी छपरा निवासी स्व शंकर सिंह की पत्नी बसंती कुँअर का निधन हो गया। उनके ग्यारहवें दिन उसी परिवार की जानकी देवी का भी देहान्त हो गया। सोमवार को परिवार के लोगों ने एक साथ दोनों के श्राद्धकर्म की रश्म पूरी कर ली। उधर भाभी और पत्नी का श्राद्धकर्म मनाने के अगले ही दिन गृहस्वामी व समाजवादी नेता तथा पूर्व बीडीसी महेश्वर सिंह ने भी दम तोड़ दिया। तीनों मृतक कोरोना पॉजीटिव बताए जा रहे हैं। इसी बीच एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी व पूर्व सैनिक शिवमंगल सिंह की कोरोना संक्रमित पुत्रवधू तथा लखनऊ में पोस्टेड सेना के जवान मुकेश कुमार सिंह की पत्नी ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह कौरुधौरू गांव के समीप सरयु नदी के किनारे एक साथ तीन चिताएं जलीं। पूर्व बीडीसी महेश्वर सिंह के साथ साथ कौरुधौरू निवासी रामेश्वर सिंह तथा राम सुभग महतो की एक साथ जलती चिताओं को देखकर एकबारगी महामारी का विकराल रूप लोगों को सकते में डाल रहा था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी