दरभंगा (बहेड़ी)। दरभंगा युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के शांति नायक उच्च विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीनेशन कराने के बाद जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से वैक्सीन कि डोज लेने के लिए आगे आने की अपील की है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परखी हुई हैं ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने का ऐलान किया है। लोग अपने पास के वैक्सीनेशन केंद्र पर जाएं और टीका लें। यह उनकी और उनके परिवार कि सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सजग एवं सचेत रहते हुए नियमित रूप से मास्क लगाने और आपस में दूरी बनाए रखने की अपील की ।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत