राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों पर चर्चा करने एवं आगे की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने सारण जिले के तरैया स्थित अपने संपर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों पर चर्चा हुई एवं व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन करने के लिए रणनीति बनाई गई। लॉक डाउन की वजह से बैठक में भौतिक रूप से सिर्फ प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया वही जब प्रदेश सचिव ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ आगे की रणनीति के विषय में परिचर्चा किया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि अपने सेवादारी की भावना की वजह से बिहार के जन-जन में लोकप्रिय हो चुके पप्पू यादव नीतीश सरकार की आंखों की किरकिरी बन चुके थे इसी वजह से कहीं से खोज खाजकर लाए गए 32 साल पुराने मुकद्दमें में उन्हें फंसाया गया इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है।
आगे उन्होंने कहा कि सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा जमा करके रखे गए एंबुलेंसों पर सवाल उठाने की वजह से ही यह सरकार और सरकार में शामिल सभी लोग हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं लेकिन अच्छाई दबने वाली नहीं है और पूरे बिहार की जनता वास्तविकता से परिचित है और हमारी पार्टी हर स्तर पर इसका विरोध करेगी और जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
बैठक में पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार राय तरैया प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन कुमार, पंकज कुमार सिंह, रविंद्र कुमार राय, आलोक सिंह बिट्टू, रोहित कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि