राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा गत 05- 15 मई तक राजब्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई। जिसके बाद से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है। बावजूद इसके बनियापुर मुख्य बाजार सहित कई अन्य बाजारों पर दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालांकि इस बीच सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक आवश्यक सामग्रियों मसलन किराना,डेयरी फल वगैरह की दुकान खुलने की छूट दी गई है। मगर बनियापुर में सरकारी आदेश बेअसर दिख रहा है। आवश्यक सामग्रियों की आड़ में कपड़ा, मॉल, होटल, चप्पल-जूते से लेकर नाई तक कि दुकान खुल रही है। जहाँ लोगों की भाड़ी भीड़ जुट रही है। बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का कहना है कि इस तरह से नियमों का उल्लंघन होता रहा तो कोरोना महामारी का चेन तोड़ने में सफलता मिलनी मुश्किल होगी। जबतक लोग स्वयं जागरूक और सतर्क नहीं होंगें तबतक प्रशासन के भरोसे लॉक डाउन को सफल बनाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि ग्यारह बजे के बाद से लोगों का सड़को पर निकलना कम अवश्य हो रहा है। मगर सुबह की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के लिये पर्याप्त दिख रही है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम