संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखा। इस दौरान झमाझम आँधी-बारिस भी हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। आसमान में बादल इस कदर घिर आये की जैसे दिन में ही रात जैसा नजारा प्रतीत होने लगा। बारिस की वजह से चारों तरफ कीचड़ फैल गया। जिससे लोगों का इधर-उधर चलना दुभर हो गया। इस बीच जिन परिवारों में शादी विवाह का आयोजन किया गया था। वहाँ बारिस की वजह काफी व्यवधान उतपन्न हो गया। कई जगहों पर आँधी-बारिस की वजह से टेंट-सामियाना भी गिर गए। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हुए तो लोग अपने-अपने कार्य मे जुट गए। इस दौरान बिधुत आपूर्ति भी चरमरा गई। बारिस की वजह से घंटो बिधुत आपूर्ति बंद रही।जिससे उपभोगता परेशान दिखे। इधर किसानों ने बारिस होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मूंग और सब्जी की खेती के लिये बारिस संजीवनी के समान है। वही बारिस की वजह से खेतो में नमी हुई है। जिस वजह से खेत की जुताई और खरीफ फसलों की तैयारी में सहूलियत होगी।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम