संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत मंगलबार को बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर सतीस्थान के समीप 29 वर्षीय युवक ईद महम्मद की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। जिस मामले में मृतक के भाई चांद महम्मद के फर्दबयान पर स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें अज्ञात को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार की संध्या ईद महम्मद दवा लाने के लिये घर से बाहर गया था। जो देर रात्रि तक घर नही लौटा। जबकि मंगलवार की सुबह खोजबीन की क्रम में पेड़ से लटका शव पाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। युवक की हत्या को लेकर घटना के दूसरे दिन भी लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी की सूचना नही है। घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है। इधर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व पैगम्बरपुर निवासी अल्ताफ़ आलम राजू ने जिला प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम