अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा सामुदायिक किचेन का संचालन शुरु किया गया है। लाकडाउन के दौरान इसके अंतर्गत गरीबो, वंचितों व बेसहारों को दोनों समय उत्कृष्ट भोजन कराया जा रहा है। मंगलवार की संध्या से शुरू हुए इस सामुदायिक किचेन में जलालपुर बाजार तथा आसपास के मजदूरों, असहायों तथा निर्धन लोगों को भोजन कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह में दर्जनों लोगों ने सामुदायिक किचेन में बने चावल, दाल, सब्जी, सलाद, पापड़ का स्वाद चखा तथा सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। किचेन का बागडोर स्वयं अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर संभाले हुए हैं। मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह, अंचल नाजीर गजेन्द्र प्रसाद, प्रशांत दूबे, विकास मित्र आशा, कान्ति देवी, किसान सलाहकार, उषा कुमारी, अनिल कुमार सहित कई कर्मी भी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा