राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अस्पतालों में आक्सीजन, ऐम्बुलेंस, दवा, बेड और आई० सी० यु० की समुचित व्यवस्था, दवा की कालाबाजारी पर रोक, इन्कमटैक्स से बाहरी हर व्यक्ति को प्रति माह 7500 रुपया, प्रत्येक व्यक्ति को छः माह तक प्रत्येक महीना 10 किलो अनाज, प्रत्येक गाँव का सेनेटाईजेशन, बैक्शीनेशन और जाँच में तेजी , आदि माँगों को लेकर आज माकपा ने राज्य कमिटी के आह्वान पर हर स्तर पर माँग दिवस का आयोजन किया गया।माँग दिवस वर्चुअल और कोरोना प्रोटोकौल का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया।
माँग दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली ने केरला माडल को सबसे बेहतरीन माडल बताया।उन्होनें इस बात की ओर ध्यान आकृष्ट किया कि कई महीना पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता सम्बन्धित सरकार को आगाह करने के बावजूद सरकार लापरवाह बनी रही जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पर रहा है।लोग आक्सीजन बगैर दम तोड़ रहे हैं, इससे भी शर्मनाक बात कुछ हो सकती है क्या ?।इस महामारी में दवा कालाबाजारियों पर अंकुश लगाने में भी सरकार पूरी तरह असफल है।नतीजा यह है कि पीड़ित को कही कहीं दसगुणा कीमत चुकाना पड़ रहा है।केवल केरल ने स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए आक्सीजन का इतना उत्पादन किया कि दूसरे राजय भी उससे लाभान्वित हो रहे हैं।सरकार को निसंकोच उस माडल को अपनाना चाहिये।
जिले के दर्जनों शाखाओं में माँग दिवस आयोजित हुआ।माकपा के माँझी विधायक डा० सत्येंद्र यादव ने अपने आवास पर माँगों को दर्शाते हुए माँग दिवस का समर्थन किया।एकमा में अरुण कुमार , रवीन्द्र गुप्ता, रोहित सिंह , सोनपुर में नथूनी राम, अवधेश सिंह,जलालपुर में जिला सचिवमंडल सदस्य बच्चा प्रसाद राय , दलन यादव, बटेसर प्रसाद, के अलावा देवानन्द प्रसाद, प्रशुराम महतों, पंचम चौहान, सिकन्दर महतो, पिन्टू कुमार आदि ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा