- एकमा ब्लॉक रोड की सड़क पर जलभराव व कींचड़ के साम्राज्य से राहगीरों को हो रही परेशानी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/सारण। एकमा नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में सुबह आयी आंधी-पानी के दौरान आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। माम के पेड़ों पर लगे टिकोले काफी बागों में गिर गए। वहीं बिजली पानी की आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई। वहीं सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की सिंचाई हो गई। किसान रुदल सिंह, मदन गोपाल सिंह, बजरंग बहादुर सिंह आदि का कहना है कि खेतों में बारिश के चलते नमी आने से अब जुताई कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। वहीं एकमा-ताजपुर रोड पर एकमा से कोहड़गढ़ तक जर्जर सड़क पर जलभराव व कींचड़ के साम्राज्य से दिनभर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। बताया गया है कि प्री मानसून के आने व आंधी के दौरान एकमा प्रखंड के पंचायत राज फुचटी कला के वार्ड 4 में नल जल योजना के तहत गांव वालों को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित पानी का टंकी अचानक फटकर गिर गयी। संयोग अच्छा था कि पानी के टंकी के आसपास कोई नहीं था। अन्यथा कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। बताया जाता है कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के सात निश्चय के तहत 12 लाख रूपये खर्च कर पानी टंकी का निर्माण छह माह पहले कराया गया था। गांव के लोगों ने आरोप है कि मानक के अनुसार पानी की टंकी नहीं लगायी गयी थी। इस मामले को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन ने बताया कि पानी टंकी गारंटी पीरियड में है। शीघ्र ही पानी के टंकी को बदलकर जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू कर दिया जायेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण