संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में विधिवत रूप से सामुदायिक किचेन की शुरुआत कर दी गई है। जहाँ लॉक डाउन की अवधि में गरीब,लाचार और जरूरमंद लोग पहुँच स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ पहुँच भोजन कर सकते है। सामुदायिक किचेन अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम की देखरेख में चल रहा है। जहाँ केंद्र पर पहुँचने वाले लोगों को उठने-बैठने से लेकर खाने-पीने तक कि माकूल व्यवस्था की गई है।साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के वैसे लोग जिनका लॉक डाउन की वजह से कार्य प्रभावित हो गया है और भोजन की समस्या उतपन्न हो गई है। वैसे लोग बेहिचक सामुदायिक किचेन केंद्र पर पहुँच दोपहर और रात की भोजन कर सकते है। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर किचेन केंद्र प्रारंभ किया गया है। जहाँ अगले आदेश तक रिक्शाचालक,ठेला चालक, भिखारी एवं तमाम वैसे लोग जिनके समक्ष लॉकडाउन अवधि में भोजन की समस्या उतपन्न हो गई है। उनके लिये सामुदायिक किचेन काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। इधर शुक्रवार की दोपहर केंद्र पर पहुँचे दर्जनों लोगों ने अपने परिजनों के साथ भोजन करने के बाद शासन और प्रशासन के प्रति अभार व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा