- गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली थी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं
- प्रसव पूर्व जांच में जटिल प्रसव वाली महिलाओं की होनी थी पहचान
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रत्येक माह 9 तारिख को आयोजित किये जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत अभियान कार्यक्रम इस बार 17 मई को आयोजित किया जाना था पर पुरे बिहार में लॉकडाउन लगने के कारण अभी इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में मातृ स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सरिता ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाली गर्भवती माताओं का गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच करवाना सुनिश्चित किया जाना था वहीं प्रसव पूर्व जाँच के दौरान जटिल प्रसव वाली महिलाओं का ट्रैकिंग किया जाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। ताकि मातृ मृत्यु में कमी लायी जा सके। कैंप के दौरान जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान कर इसकी सूची पोर्टल पर अपलोड की योजना बनाई गई थीं। पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के साथ ही बिहार में लॉडाउन के कारण फिलहाल इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है जैसे ही लॉकडाउन हटने के साथ ही हम कोरोना संक्रमण के फैलाव पर विजय पा लेते है तो पुन: इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारा जाऐंगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन