राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। लॉकडाउन इस अवधि में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों की शनिवार को प्रशासन ने जमकर खबर ली और दंडित भी किया। कई युवा उठक बैठक करते नजर आए। पुलिस की बाईक सवारों पर विशेष नजर रही और ऐसे चालकों को दंडित भी किया गया। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दिघवारा सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को छपरा- पटना सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन जगहों पर वाहनों की सघन जांच की जिससे वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। इन दोनों पदाधिकारियों ने बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों की जमकर खबर ली तो बिना ईपास के वाहन ले जाने वाले चालकों को भी दंडित किया गया।मास्क न पहनने वाले लोगों को भी दंड देकर छोड़ा गया।सघन जांच के दौरान बाइक पर सवार ट्रिपल सवारियों को पुलिस ने दंडित कर छोड़ा।बाइक चालकों से भी लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजातों की जांच की गई और घर से निकलने का कारण भी पूछा गया ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन