राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। लॉकडाउन इस अवधि में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों की शनिवार को प्रशासन ने जमकर खबर ली और दंडित भी किया। कई युवा उठक बैठक करते नजर आए। पुलिस की बाईक सवारों पर विशेष नजर रही और ऐसे चालकों को दंडित भी किया गया। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दिघवारा सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को छपरा- पटना सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन जगहों पर वाहनों की सघन जांच की जिससे वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। इन दोनों पदाधिकारियों ने बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों की जमकर खबर ली तो बिना ईपास के वाहन ले जाने वाले चालकों को भी दंडित किया गया।मास्क न पहनने वाले लोगों को भी दंड देकर छोड़ा गया।सघन जांच के दौरान बाइक पर सवार ट्रिपल सवारियों को पुलिस ने दंडित कर छोड़ा।बाइक चालकों से भी लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजातों की जांच की गई और घर से निकलने का कारण भी पूछा गया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा