राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। लॉकडाउन इस अवधि में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों की शनिवार को प्रशासन ने जमकर खबर ली और दंडित भी किया। कई युवा उठक बैठक करते नजर आए। पुलिस की बाईक सवारों पर विशेष नजर रही और ऐसे चालकों को दंडित भी किया गया। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दिघवारा सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को छपरा- पटना सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन जगहों पर वाहनों की सघन जांच की जिससे वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। इन दोनों पदाधिकारियों ने बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों की जमकर खबर ली तो बिना ईपास के वाहन ले जाने वाले चालकों को भी दंडित किया गया।मास्क न पहनने वाले लोगों को भी दंड देकर छोड़ा गया।सघन जांच के दौरान बाइक पर सवार ट्रिपल सवारियों को पुलिस ने दंडित कर छोड़ा।बाइक चालकों से भी लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजातों की जांच की गई और घर से निकलने का कारण भी पूछा गया ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी