ब्रजेश कुमार। जिला संवाददाता।
बिहारशरीफ (नालन्दा)। माले कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत राजीव प्रताप रूढ़ी की गिरफ्तारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी की मांग की. मुख्य नारा था देश बेचू आदमखोर मोदी शाह गद्दी छोड़ ,ऐम्बुलेंश चोर राजीव प्रताप रूढ़ी को गिरफ्तार करो,नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त करो,संकटकाल में जनसेवा कर रहे पप्पू यादव को रिहा करो. बिहारशरीफ मालेे प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा कि आज कोविड_19 के गलत प्रबंधन के चलते देश में हाहाकार है, चारों ओर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. मोदी सरकार की गलती का खामयाजा भुगत रहे हैं. लोगों को न तो बेहतर ईलाज मिल रहा है और मरने के बाद सम्मानजनक अंतिम संस्कार. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जीवन रक्षक दवाओं की कमी के चलते लोग तड़प ~तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं. माले नेता ने मांग की कि तेजी से पाँव पसार रहे कॉरोना से लड़ने के लिए लिए गांवों में जाँच ~ईलाज की तुरंत और बेहतर व्यवस्था किया जाय. पंचायतों को केन्द्र कर टीकाकरण में तेजी लाया जाय. आज के कार्यक्रम में माले जिला कमीटि सदस्य सुनील कुमार, माले नेता रामप्रीत ,नसीरूद्दीन,ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के अध्यक्ष और इंजन ठेला चालक संघ के सचिव किशोर साव एवं बिट्टु कुमार शामिल हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन