नगरा : गुरुवार को खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में देवो के देव महादेव शंकर भगवान के प्रथम वर्षगाठ के शुभ अवसर पर जलभरी शोभा यात्रा सम्पन हुआ और 21 फरवरी से अखंड अष्टयाम होगा जिसका 22 फरवरी 2020 को समापन होगा ।जलभरी शोभा यात्रा में जगदीशपुर पंचयात सरपंच सह नगरा प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष सह सरपंच संघ जिला महासचिव अमरेंद्र कुमार चौबे, आलोक कुमार चौबे ,चंद्रसेन कुँवर, बिनोद कुमार सिंह , बिनोद राय , राजेश रंजन, अमनदीप, बाबूलाल साह, उमाकांत सिंह, जयनारायण कुँवर, मैंनेजर राय, राधा ठाकुर ढेरी राम, मकेश्वर सिंह, रामबाबू साह चंदन साह, राजेश्वर मांझी संकेत ,महाबीर ठाकुर मांझी केदार रावत और सहित हजारों श्रद्धालुओं ने शंकर भगवान के प्रथम वर्षगाँठ पर जलभरी शोभा यात्रा में शामिल हुए और देवो के देव महादेव शंकर भगवान से यही प्रार्थना किये की हमारे पूरे भारत वर्ष को सुखी सम्पन रखे।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण