राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन छपरा जंक्शन पर यूनिसेफ के सौजन्य से कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ, आरपीएफ, जीआरपी और बाल सहायता समूह के सहयोग से प्रतिदिन कई प्रवासी बच्चों को जरूरत के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कोऑर्डिनेटर घनश्याम भगत ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच जागरूकता के लिए लगातार स्टेशन पर उदघोषणा कराई जा रही है। छपरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित बाल सहायता केंद्र पर 20 दिन की विशेष अभियान चलाई जा रही है। जो बीते 3 मई से शुरू होकर आगामी 22 मई तक संचालित होगा। बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी होने पर बाल सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते है। यह सुरक्षित यात्रा कार्यक्रम छपरा सहित कई चुनिंदा स्टेशन पर शुरू किया गया है वही अमित कुमार ने कहा इस बैनर पोस्टर के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है करोना काल में कई ऐसे बच्चे हैं जो बेघर हो गए उनके माता-पिता महामारी के शिकार हो गए हैं ऐसे बच्चों को मदद की जाएगी अगर इस तरह के बच्चे आपको दिखे तो हेल्पलाइन नंबर 1098 या स्थानीय पुलिस को सूचित करें दें ऐसे बच्चों की मदद की जाएगी जीआरपी आरपीएफ UNICEF volunteer और रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन घनश्याम भगत रिंकी सिंह अमित कुमार विकास यादव विनोद यादव कविता कुमारी शकुंतला देवी और कई अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव