राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग अस्पताल के नाम से कांप उठते हैं, वहीं दूसरी ओर सारण का लाल शशि लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है। इस दौर में जब लोग अस्पताल में भर्ती अपनो की मदद के लिए सामने आने से कतरा रहे हैं ऐसे में रक्त की जरूरत वाले मरीजों की मदद के लिए शशि अपने साथियों के साथ दिन-रात जुटे हुए हैं। बताते चलें कि शशि Hey Chapra नाम के सोशल मीडिया पेज के एडमिन हैं। सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए इस पेज की मदद से हीं वो जिले के युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं तथा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा रहे हैं।
शशि ने बताया कि कोरोना काल में अबतक साढ़े चार सौ यूनिट से भी अधिक रक्तदान वो करवा चुके हैं। सारण जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी वो यथासंभव जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करा रहे हैं। शशि ने बताया कि यह सिलसिला बीते 3 वर्षों से निरन्तर चल रहा है और अबतक वो लगभग 600 युवाओं को प्रेरित कर रक्तदान करवा चुके है। शशि ने कहा कि यह हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि जब देश विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष कर रहा है तो मदद के लिए हम हाथ बढ़ाएं और अपना योगदान दें।
आज के समय में सबसे अधिक जरूरत स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता की है। जिले के ब्लड बैंक में महामारी की वजह से रक्त की काफी कमी है। खास कर रेयर ग्रुप वाले रक्त ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को जान गवानी पर रही है। ऐसे में जिले के हर उस नागरिक, जो स्वास्थ्य है और रक्दान की पात्रता को पूरा करता है, से मेरी अपील है कि वो सामने आए और रक्दान जरूर करे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा