पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास रविवार की शाम अनियंत्रित पिकअप वैन ने बोलेरो सवार को जोरदार टक्कर मार गढ़े में पलट गई जिसमें बोलेरो सवार आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आस पास के लोगों ने थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायलों की पहचान सिवान जिले के लकड़ीनवी ओपी थाना क्षेत्र के डोमछो गांव निवासी पुणयदेव राम के 45 वर्षीय पुत्र शम्भू राम, शम्भू राम की 24 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी,22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी,18 वर्षीय काजल कुमारी, राजेन्द्र राम के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और बोलेरो चालक जगतपुर बंगरा गांव निवासी मंगल राय के 40 वर्षीय पुत्र सिकंदर राय के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि पंजाब से ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आएं और वही पर गाव से आयी बोलेरो में सभी सवार होकर मशरक के रास्ते डोमछो गांव जा रहे थे कि मशरक के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव