राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार में कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन की वजह से एक तरफ तो कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों की वजह से राज्य में काफी सारे लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है। इस बीच बिहार के सारण से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव के रामायण मोड़ के पास की यह घटना है। दरअसल, थाने की गश्ती गाड़ी सब्जी बाजार को बंद कराने गई थी लेकिन पुलिस को देखते ही सभी सब्जी वाले वहां से भाग गए। दुकान छोड़कर सब्जी वालों के वहां से भागने के बाद बिहार पुलिस के एक जवान ने सब्जी वाले की दुकान से खीरा उठाना शुरू कर दिया। पुलिस के जवान द्वारा खीरा उठाने का वीडियो किसी ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया। इसके बाद यूजर ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वह वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। लोग वीडियो देखने के बाद बिहार पुलिस की आलोचना करते नहीं थक रहे हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी बेचने वाले अपनी रोजी-रोटी व परिवार चलाने के लिए दुकान खोलने को मजबूर हैं। ऐसे में जैसे वह दुकान खोलते हैं, उन्हें पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी पंजाब के एक एसएचओ द्वारा सब्जी दुकान पर लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब देखना यह है कि सारण के इस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जवान के खिलाफ वरीय अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा