राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पटना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बुजुर्गों और युवाओं के बाद बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। अबतक बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इसके लिए ट्रायल की व्यवस्था शुरू हो रही है। पटना एम्स में बच्चों पर लगने वाले टीके का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है।
डीजीसीआई से ट्रायल की अनुमति मिलने के बाद एम्स प्रशासन ट्रायल को सफल बनाने की कोशिश में जुट गया है। देश में अब जल्द ही दो साल से लेकर 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मिलेगी। एक्सपर्ट समिति ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के दूसरे और तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी। इसे अब मंजूरी मिल गई है।
सरकार अब दो से 18 साल के बच्चों को टीका देने के अभियान में जुट गई है। उन्हें टीका देने से पहले ट्रायल अभियान शुरू होगा। पटना एम्स में बच्चों पर टीके का ट्रायल होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो महीने के आखिर में ट्रायल अभियान शुरू हो जाएगा। भारत बॉयोटेक की तरफ से भी टीके का ट्रायल शुरू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में टीके के ट्रायल के लिए शिशु रोग विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया गया है। इन्हीं की निगरानी में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। एक से दो हजार बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी है। जल्द ही बच्चों के अभिभावकों से ट्रायल में शामिल होने की अपील की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल