पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में मंगलवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंच पीएचसी में चल रहे वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। मौके पर सिविल सर्जन सारण डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, एकाउंटेंट जगनारायण मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि ज़िले के सदर अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। छपरा सदर अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। जहां अब बेड, आक्सीजन और दवाईयो की कोई कमी नहीं है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार कमर कस कर तैयार हैं। लोगों से आग्रह और विनती है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वैक्सीन जरूर लें, जिससे इस महामारी से लड़ने में यह सुरक्षा कवच का काम कर सकें। मौके पर उन्होंने मीडिया को बताया कि जल्द ही पीएचसी मशरक में चिकित्सकों के खाली पदों को भरा जाएगा। निरीक्षण कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रमाशंकर मिश्र शांडिल्य, किसान मोर्चा के जिला मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह,श्याम बिहारी सिंह, धीरज सिंह, पूर्व मुखिया मुसाफिर सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश राम, वरिष्ठ नेता गौतम ओझा उपस्थित रहें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन