राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव निवासी व अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मनीष व उनके धर्म गुरु नरसिंह सरस्वती को एक मुस्लिम आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उन्होंने सारण एसपी को आवेदन देकर अपने व अपने परिवार के सदस्यों तथा धर्मगुरु नरसिंह सरस्वती के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सारण एसपी को दिए अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2 मई को कुवैत से व्हाट्सएप नंबर 96566697264 से एक मैसेज आया जिसमें कहा गया था कि रमजान के बाद धर्मगुरु नरसिंह सरस्वती की हत्या कर दी जाएगी। इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष ने अपने धर्म गुरु को दी। उसी रात उस नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था जिसे उन्होंने इगनोर कर दिया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने आगे कहा है कि 16 मई को एक समाचार पत्र में यह खबर प्रकाशित हुआ कि दिल्ली में साधु के वेश में धर्मगुरु को मारने जा रहे एक मुस्लिम आतंकी संगठन के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस समाचार के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष और उनके परिवार के समक्ष भय का माहौल कायम हो गया है। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक छपरा से अपने व अपने परिवार तथा धर्मगुरु के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि उनके द्वारा गत वर्ष एक विशाल हिंदू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें देश के कई राज्यों से धर्मावलंबी वह धर्मगुरु आए थे। इसके अलावा उनके द्वारा धार्मिक कार्यों से संबंधित कई कार्य किए गए हैं और ऐसे कार्यों में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें आशंका है कि वे और उनका परिवार इन आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। उन्होंने इसकी प्रति पुलिस महानिदेशक पटना, जिलाधिकारी सारण, पुलिस उपाधीक्षक मढ़ौरा तथा थानाध्यक्ष तरैया को भेजा है और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा