- सेनेटाइजर, मास्क, हैंड गलब्स लगाकर पूरी सुरक्षा के साथ करें कार्य
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीआर सूची संधारण में प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने करोना काल के दौरान कार्य करने में अपनी असमर्थता जताई थी। जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ तरैया अध्यक्ष के महेश्वर सिंह ने अंचल कार्यालय तरैया को एक आवेदन पत्र दिया था के आलोक में तरैया सीओ ने सुश्री अंकु गुप्ता ने एक पत्र जारी करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ कार्य के निष्पादन का निर्देश दिया हैं। जिसमें कहा गया है कि जिला पदाधिकारी सारण के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निर्देशानुसार बाढ़ राहत लाभुकों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, एवं उम्र से संबंधित दस्तावेज को लिंक कराने हेतु आदेश दिया गया। तत्पश्चात सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। जिसमें इन सभी बातों से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान किसी प्रधानाध्यापक द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी, यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसे ससमय पूरा करना अति आवश्यक है। अगर इस कार्य में किसी भी वजह से देरी होती है, तो आपदा के पूर्व होने वाले तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो जाएगी तथा ससमय जीआर राशि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को नहीं मिल पाएगा। विदित हो कि प्रखंड अंतर्गत जितने भी कंटेन्मेंट जोन बनाए गए थे सभी कंटेनमेंट जोन खत्म हो चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को आने जाने में कहीं कोई परेशानी नहीं होगी। शिक्षक पुलिस प्रशासन को अपना पहचान पत्र दिखाकर कार्य कर सकते हैं। वहीं कार्य के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संक्रमण से बचाव हेतु आप सभी शिक्षकों को सेनेटाइजर, मास्क एवं हैंड गलब्स उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि आप सभी पूरी सुरक्षा के साथ इस कार्य का समय पर निष्पादन कर सकें। इस आदेश के अनुपालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव तरैया को सूचनार्थ किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा