राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में 188 संदिग्ध व बीमार लोगों की कोविड-19 की जांच रैपिड एंटीजन किट से प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार के द्वारा किया गया। प्रखंडड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि जांच के दौरान माने की एक महिला व विशुनपुरा कला गांव के एक पुरुष सहित कुल दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक परामर्श और दवाएं देकर होम क्वारेंटाईन में रहने के लिए भेज दिया। वहीं एकमा प्रखंड के दो कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर मंगलवार को 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 53 लोगों को पहला टीका लगाया गया। बीएचएम राजू कुमार ने बताया कि हंसराजपुर मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय फुचटी खुर्द में मंगलवार को टीकाकरण सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित हुआ। हालांकि मौसम की खराबी के चलते टीकाकरण का औसत कुछ कम रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा