पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थानांतर्गत चैनपुर चमरिया गांव में बच्चों के क्रिकेट मैच खेलने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके बाद सभी जख्मी को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जख्मी में एक पक्ष से मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव के उग्रीम मांझी की 18 वर्षीय पुत्री निरज कुमारी, 60 वर्षीय मोसाफिर मांझी एवं उनका पुत्र 20 वर्षीय नीतेश कुमार मांझी जबकि दूसरे पक्ष के रतन मांझी की 35 वर्षीय पत्नी सुनिता देवी एवं 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार मांझी, दुर्गा मांझी एवं उनकी पत्नी कांती देवी शामिल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा