राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां कई निजी डॉक्टरों ने अपनी क्लिनिक खुद की सुरक्षा में बंद कर दी है। वहीं बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतिथ गांव के डॉक्टर संतोष कुमार द्विवेदी पिछले दो महीने से कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं। डॉ संतोष प्रतिदिन सुबह पांच बजे से आठ बजे तक दरवाजे पर आए मरीजों का जांच व इलाज कर रहे हैं। रेवतिथ बाजार पर निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ संतोष की वर्तमान समय में मरीजों की जांच के लिए 50 रुपए आज भी निर्धारित है। जो अन्य डॉक्टरों की अपेक्षा काफी कम है। प्रतिदिन सुबह में तीन घंटे तथा शाम में दो घंटे सेवा भावना से निशुल्क रूप से मरीजों का उपचार करने में इन्हें काफी सुकून मिलता है। बताया कि संक्रमित होने के भय से कई डॉक्टरों ने अपनी क्लीनिक बंद कर दी है। लेकिन लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सुरक्षा कीट के साथ सेवा भावना से इलाज किया जा सकता है। डॉक्टर होने के नाते मरीजों की जिंदगी बचाना पहला कर्तव्य है। लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों का निशुल्क इलाज करना मानवता का परिचय है। डॉ संतोष ने निजी क्लीनिक चलाने वाले अन्य डाक्टरों से भी कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की सेवा भावना से इलाज करने की अपील की है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास