भेल्दी/सारण। भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सार्वजनिक स्थान पर शौच करके लौट रहे आधा दर्जन युवक के साथ गांव के ही दर्जनों लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व बीच बचाव करने आए घर के अन्य सदस्यों को के साथ भी मारपीट किया गया।सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में इलाज किया गया।इस संबंध में घायल मौलनापुर निवासी चुल्हन राम के पुत्र चंदन कुमार राम ने पुलिस के समक्ष दिए फर्द बयान दिया।जिसमें आरोप लगाया है घर के आधा दर्जन सदस्य शौच करने के बाद सार्वजनिक चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे। तभी रंजीत कुमार द्विवेदी बाइक के से आए और पिस्तौल लहराते हुए गाली गलौज करने लगे मार पिट करने लगे। रंजीत कुमार द्विवेदी प्रमोद साह, संतोष साह पंकज शाह शकुंतला देवी नागेंद्र साह मीना देवी श्रवण साह विलाश जिखम कुँअर,सुबोध साह बृजेश महतो समेत अन्य लोग मिलकर मारपीट करने के साथ जाति सूचक गाली गलौज किया। मना करने पर लाठी डंडा रड और फरसा से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा