राष्ट्रनायक न्यूज।
उचकागांव (गोपालगंज)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण दम तोड़ता दिख रहा है। पिछले दो दिनों में वैक्सीन डोज नहीं होने के कारण लोगों को टीका नहीं दिया जा रहा है। जनवरी से अब तक यह पहला मामला है जब स्वास्थ्य विभाग ने स्लॉट नहीं खोले। वैक्सीन नहीं होने के कारण लोग बैरंग लौट रहे है। 18 व 45 प्लस दोनों आयु वर्ग के लोगों टीका नहीं लगाई जा रही है ।जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है| स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिससे टीकाकरण कार्य बाधित है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही पुन:टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन मिलेगा| उचकागांव सीएचसी में अब तक 13 200 लोगों को टीका लगाया गया है। इनमें 3 हजार लाभार्थी दूसरी डोज वाले है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास